वाहनों पर लटक कर सफर करने से सड़क हादसों को बढ़ावा

0
129
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश में नवम्बर माह में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। यातायात नियमों का पालन कराने हेतु ट्रैफिक पुलिस ने जनजागरण अभियान चलाया हुआ, जो बेअसर दिखाई पड़ रहा है, क्योंकि आए दिन सड़क हादसों की खबरें मिल रही है। सड़क हादसे बढ़ने के पीछे एक यह तथ्य भी सामने आया है कि यात्री वाहनों पर लटक कर यात्रा कर रहे हैं अथवा ड्राईवर के साथ आगे सीट पर बैठ कर यात्रा करते हैं।

ई- रिक्शा, थ्री व्हीलर में प्राय देखने में आया है कि आगे की सीट पर ड्राईवर के बराबर में दोनों यात्री बैठकर यात्रा करते हैं, अथवा इन वाहनों में पीछे की ओर लटक कर यात्रा करते है। ट्रैफिक पुलिस को चाहिए कि जिन वाहनों में यह व्यवस्था है, उन्हें तुरन्त हटाया जाए ताकि सड़क हादसों पर काबू पाया जा सके।

शुद्ध पंचायत सरसों तेल खरीदने के लिए कॉल करें: 9891851429, 9958798748