सफर होगा आसान, हापुड़ डिपो को मिलेंगी 10 नई बसें

0
84







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ डिपो को अगले दो महीने में 10 नई बसें मिलने जा रहे हैं जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। एआरएम रंजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान में हापुड़ डिपो के बेढ़े में 112 बसें शामिल है जो विभिन्न रूटों पर चलाई जाती हैं। नई बसों को लंबी रूटों पर चलाया जाता है जबकि दूसरी बसों को नजदीक के रूटों पर चलाया जाता है। अगले दो महीने में अब हापुड़ डिपो को 10 नई बसें मिलने जा रही हैं जिससे यात्रियों का सफर आसान होगा।

जनपद हापुड़ में खेती की जमीन बेचने हेतु संपर्क करें: 7037903700