भाजपा के बीडीसी व सभासदों का प्रशिक्षण वर्ग मंगलवार को
हापुड सीमन (ehapurnews.com): भाजपा जनपद हापुड के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने पदाधिकारियों की बैठक में बताया कि मंगलवार को जनपद हापुड के भाजपा बीडीसी व सभासदों का प्रशिक्षण वर्ग होगा यह वर्ग सुबह प्रातः 10:00 बजे से और शाम 4:00 बजे तक रहेगा। इस प्रशिक्षण वर्ग में चार सत्र होंगे। प्रदेश संगठन के दिशा निर्देश पर यह प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हो रहा है।यह प्रशिक्षण शिविर प्रीत विहार जिला कार्यालय पर होगा।इस अवसर पर जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी पुनीत गोयल ,मोहन सिंह जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ, अनिरुद्ध कस्तला व शैलेंद्र राणावत उपस्थित थे।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103