हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर सोमवार को भयंकर जाम लगने से यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। इस दौरान क्षेत्रवासियों को परेशानी हुई तो वहीं वाहन भी सड़कों पर रेंगते हुए नजर आए। जाम की वजह से वाहनों के पहिए थम गए जिसकी वजह से लोगों को दो मिनट की दूरी तय करने में 20 मिनट का समय लग गया। चार पहिया वाहनों को ज्यादा परेशानी हुई। लोगों की मांग है कि यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जाए। इस दौरान वाहनों का दबाव बढ़ने की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867