हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किराना मर्चेंट एसोसियेशन (पंजी०), हापुड़ की एक आपात बैठक दी चैम्बर ऑफ कॉमर्स में हुई जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुनः गल्ला, किराना व लकड़ी आदि पर मंडी शुल्क लगाने के विषय पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित विजेंदर (पंसारी) ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का पुनः मंडी शुल्क लगाने का निर्णय सरासर गलत और अन्याय पूर्ण है जिसका सभी व्यापारी विरोध करते है।
प्रमोद दीवान ने भी मंडी शुल्क लगाने पर सरकार की जमकर आलोचना की। बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक राजेन्द्र (पंसारी), प्रधान विपिन अग्रवाल पंसारी, उप-प्रधान सौरभ गोयल, मंत्री पंकज कंसल, उप-मंत्री कपिल गुप्ता, मनीष गोयल, कोषाध्यक्ष राकेश (अजराड़े वाले), संजीव (एस के वाले), राकेश (के बी), प्रदीप (चक्की वाले), संजीव (के ए), मुकेश चोकड़ात आदि लोग उपस्थित थे।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811



























