लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली की ट्रक से भिड़ंत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला के पास ट्रैक्टर और ट्रक की भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। हालांकि यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को हटाया जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ।
मामला गुरुवार का है जब लकड़ी से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली ने आगे चले ट्रक में टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। पीछे चल रहे हैं वाहनों की कतार लग गई। यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वाहनों में सवार चालकों का हाल जाना। राहत की बात यह रही कि किसी को चोट नहीं आई जिसके बाद पुलिस ने वाहनों को हटवाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214