हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सोमवार की तड़के करीब 3:30 बजे ततारपुर कट के पास ट्रक ने सीमेंट से लदे एक ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे सड़क पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। राहत की बात यह रही कि चालक ने कूदकर किसी तरह खुद को बचाया। हालांकि इस दौरान सड़कों पर कट्टे बिखर गए और 60,000 रुपए का नुकसान हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर ट्रैक्टर ट्रॉली को सीधा कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अमरोहा के गांव काई निवासी रविंदर शर्मा सोमवार की तड़के दादरी से सीमेंट लेकर अमरोहा जा रहा था। जैसे ही वह देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर पहुंचा तो ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे रविंद्र ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गया। इस दौरान ट्रॉली में रखे सीमेंट के कट्टे सड़क पर बिखर गए जिस कारण रविंदर का 60 हजार रुपए का नुकसान हो गया।
खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण शिविर से 30 लाभान्वित
🔊 Listen to this खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण शिविर से 30 लाभान्वितहापुड, सूवि(ehapurnews.com):सुशील कुमार सिरोही, प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, आवास विकास कॉलोनी, हापुड द्वारा ग्राम बनखण्डा, ब्लाक हापुड,…
Read more