हापुड़ जिले में कोरोना के आए 61 केस सामने, एक्टिव 29

0
2196









जनपद हापुड़ में कोरोना के अभी तक कुल मिलाकर 61 केस सामने आ चुके हैं जिनमें से एक्टिव केस 29 हैं। जिले में राहत की बात यह है कि कोरोना के 31 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं हालांकि कोरोना का एक मरीज कोरोना से लड़ाई हार गया। बता दें कि मृतक का बेटा व उसकी पत्नी दोनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

जिले में बने दो नए हॉटस्पॉट:

जनपद हापुड़ में प्रशासन ने दो नए हॉटस्पॉट घोषित किए हैं। यह क्षेत्र मोदीनगर रोड स्थित आदर्श नगर कॉलोनी व तहसील गढ़मुक्तेश्वर का कस्बा लड़पुरा है।

दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल अपने परिवार से मिलने 7 मई को लड़पुरा आया था। कांस्टेबल दिल्ली में संक्रमित पाया गया जिसके बाद प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए लड़पुरा को सील कर दिया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की रिपोर्ट बुधवार रात पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

वहीं मोदीनगर रोड स्थित आदर्श नगर कॉलोनी को भी प्रशासन ने सील कर दिया है। यहां की निवासी एक महिला को गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिस कारण आदर्श नगर कॉलोनी को सील किया गया है।

आंकड़ों पर एक नज़र:-

COVID19 District Response: 14 मई 2020

Active Cases: 29

Recovered: 31

Death: 1

Test Reports Awaited: 153

Home Quarantine: 2236

District Quarantine Centre: 86

Hospital Quarantine: 39

FIRs: 389


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here