वृक्षारोपण कर संरक्षण की शपथ ली

0
146









वृक्षारोपण कर संरक्षण की शपथ ली

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा भूजल सप्ताह के अंतिम दिन वृक्षारोपण माह अभियान के अंतर्गत सैकड़ों वृक्ष पौधे लगाकर आमजन को गिरते भू-जल के प्रति जागरूक किया और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संदेश दिया और पानी को ज्यादा ज्यादा बचा कर सही उपयोग करने की शपथ दिलाई।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति जनपद हापुड़ के सदस्य /मजिस्ट्रेट एडवोकेट बाबूराम गिरी, सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी, चौकी इंचार्ज सिकंदर गेट इंद्रकांत यादव के द्वारा संयुक्त रुप से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चौक पर पौधे लगाकर आम जनमानस को जागरुक किया गया और वृक्षो का संरक्षण कर ज्यादा से ज्यादा पानी को बचाने व यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के आह्वान व जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह आईएएस, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के कुशल नेतृत्व में वृक्षारोपण महाअभियान व भू जल सप्ताह व सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सोसायटी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर आमजन को जागरूक कर रही है।
इस मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी, सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी, उप निरीक्षक इंद्र कांत यादवउप निरीक्षक इंद्रकांत यादव, संजय कुमार, सत्येंद्र कुमार , प्रशांत ,मनोज कुमार, तूफान सिंह, निशेष मीणा, वसी मोहम्मद, आसिफ मेवाती, हाफिज अब्दुल रहमान, हाफिज नाजिम, आदिल ,संजय माली आदि उपस्थित रहे।

किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here