टोमेटो फ्लू ने दी दस्तक, पांच साल से कम उम्र के बच्चे चपेट में

0
1318






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com ) : जनपद हापुड़ में अब टोमेटो फ्लू ने दस्तक दे दी है जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता की लकीरें और गहरी हो गई हैं। टमैटो फ्लू की चपेट में 5 साल से कम उम्र के बच्चे आ रहे हैं। सोमवार को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी में 120 बीमार बच्चे इलाज के लिए पहुंचे। टोमेटो फ्लू एक कॉक्ससैकी वायरस ए 66 है जो नाक, गले, मुंह के जरिए बहुत तेजी से फैलता है। इसकी वजह से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर खतरा मंडराता रहता है।
आपको बता दें कि सोमवार को 5 साल से कम उम्र के बच्चे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे जिन्हें बुखार के साथ-साथ शरीर पर लाल दाने और मुंह के अंदर छाले बन रहे हैं। छालों में काफी तेज दर्द हो रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते में इस तरह के बच्चों की संख्या बढ़ी है। 40 फ़ीसदी से अधिक ऐसे हैं जिनमें टोमेटो फ्लू के लक्षण मिले हैं। चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया है।

किस तरह करें निवेश: जानिए- 9457625625





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here