कार चालक को टोलकर्मियों ने पीटा, वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का छिजारसी टोल प्लाजा हमेशा चर्चा में रहता है जहां के टोलकर्मी गुंडागर्दी दिखाते हैं और मारपीट करते हैं जिससे जुड़ी वीडियो अक्सर सामने आती हैं। अब एक और वीडियो सामने आई है जिसमें पिलखुवा टोल प्लाजा के टोल कर्मियों द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टोलकर्मी कार चालक के साथ मार पिटाई कर रहा है। गाड़ी में बैठी महिला हाथ जोड़ रही है लेकिन टोलकर्मी किसी की सुनने को तैयार नहीं है।
रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टोल टैक्स पर तैनात कर्मचारियों ने कार चालक के साथ मारपीट की जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कार में सवार महिला हाथ जोड़ती रही लेकिन टोलकर्मी ने किसी की ना सुनी और उन्होंने चालक को पीटा जिससे राहगीरों ने कई सवाल खड़े करते हुए टोल कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731