हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के प्रबंधक और कर्मचारियों को एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टोल प्रबंधक सुनील चड्ढा ने बताया कि गांव बड़ौदा हिंदुवान के विशाल ने 1 अप्रैल को टोल पर प्रशिक्षण लिया था लेकिन विशाल का व्यवहार अच्छा न होने के कारण उसे वहां से निकाल दिया गया। इसके बाद दो मई को वह टोल प्लाजा पर आकर प्रबंधक अजीत चौधरी से बोला कि पूरे महीने का वेतन दो। जब अजीत चौधरी ने ऐसा करने से मना कर दिया तो जान से मारने की धमकी देने लगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811