जीआरपी चौकी में 29 लाख से बनेंगे शौचालय व बैरक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी पुलिस चौकी में 29 लाख रुपए की लागत से बैरक और शौचालय का निर्माण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड यह कार्य कराएगा। शौचालय की खराब स्थिति की वजह से पुलिसकर्मियों और फरियादियों को परेशानी होती है जिससे समस्या का निदान होगा। बड़ी क्षमता वाली 20 लोगों के हिसाब से बैरक का निर्माण भी कराया जाएगा। मामले में सर्वे हो चुका है। उच्च स्तर से प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। कार्य के लिए शमशाद अहमद को प्रोजेक्ट मैनेजर बनाया गया है।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
