हादसों को रोकने के लिए ब्रजघाट में 2.46 करोड़ से लगेगी फ्लोटिंग बैरिकेडिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में 2.46 करोड़ रुपए की लागत से फ्लोटिंग बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। इसके लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। 750-750 वर्ग मीटर में दो लेयर बनेगी। गंगा स्नान के दौरान होने वाले हादसों को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।
शासन ने राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि से बृजघाट के तीन घाटों पर फ्लोटिंग जेटी बैरिकेड लगाने के निर्देश दिए हैं। ब्रजघाट में गंगा स्नान के दौरान होने वाले हादसों को रोकने के लिए फ्लोटिंग जेटी का सहारा लिया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने शासन को प्रस्ताव भेजा था जिसे शनिवार को शासन में बनी समिति ने अनुमोदन प्रदान किया। इस फ्लोटिंग बैरिकेडिंग की आरती स्थल घाट, कृष्ण कन्हैया घाट और नत्थू घाट पर 750-750 वर्ग मीटर की दो लेयर बनाई जाएंगी।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586