किशोरी का अपहरण करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र की एक नाबालिगा का युवक ने अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक नाबालिग का काफी लंबे समय से पीछा करता आ रहा था जिसने नाबालिग पर शादी करने का दबाव भी बनाया और मौका देखकर नाबालिक का अपहरण कर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अठसैनी का मोहित उसकी 15 साल की बेटी का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था। आरोपी से परेशान होकर बेटी ने परिजनों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद मामले में पीड़िता ने अपने स्वजन से शिकायत की। इस पर आरोपी ने पीड़िता के माता-पिता से पुत्री का अपहरण कर ले जाने की धमकी दी। 11 जुलाई को महिला अपनी मां की मौत में शरीक होने के लिए बागपत के अमीननगर सराय गई थी। इस बीच बेटी घर पर अकेली थी। आरोपी ने किशोरी का अपहरण कर लिया और फरार हो गया। वापस लौटने पर परिजनों को मामले की जानकारी हासिल हुई जिसके बाद उसे संभावित स्थानों पर तलाशा लेकिन कोई सुराग हाथ न लगा। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586