तिथि व्रत पत्रिका का विमोचन हुआ
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा का तिथि व्रत पत्रिका का विमोचन समारोह आर जी फॉर्म हाऊस स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ में आयोजित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के ट्रस्टी, गर्गाचार्य संहिता शास्त्री स्वामी अर्जुन प्रसाद वास्तोला, ज्योतिषाचार्य डा एच एस रावत, पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुंवर ज्ञानेंजय सिंह रहे।समारोह में भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा द्वारा प्रकाशित तिथि व्रतपत्रिका का विमोचन अतिथियों ने किया।भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के पंडित के सी पांडेय और संगठन क टीम, हापुड पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश पंडित बिजेंद्र शर्मा और सहयोगी टीम का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष पंडित विजेंद्र शर्मा के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित दिनेश शर्मा, पश्चिम प्रदेश सचिव पंडित अनुज शर्मा, जिला संरक्षक डॉक्टर हर्षवर्धन शर्मा, पंडित मुकेश वशिष्ठ संगठन के हरियाणा प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष संजय शास्त्री, जिला सचिव श्री भगवान शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष मोदीनगर रामकिशन शर्मा, पंडित विनोद शर्मा, पंडित धर्मपाल शर्मा, पंडित मनोज शर्मा, पंडित अमित शर्मा आनंद विहार हापुड़ आदि शामिल हुए।
दिल्ली-एनसीआर का Authority Approved एवं RERA REGISTERED सबसे सस्ता घर Swimming pool, Club House एवं समस्त सुविधाओं के साथ मात्र 39 लाख से शुरू.
कॉल करें 95-2080-7055

