हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र पक्की चौपाल की एक महिला शनिवार की सुबह गौतमबुद्धनगर में सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमे उसकी मौत हो गई। इस दौरान कुछ अन्य महिलाएं घायल हो गई जिन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ता कराया गया है।
बता दें कि मामला जनपद गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर का है जहां तिलपता गोल चक्कर के पास शनिवार सुबह महिला कर्मचारियों से भरी एक एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइटर से टकरा गई और पलट गई। बस में एक कंपनी में कार्यरत करीब 25 महिला कर्मचारी सवार थीं जिनमें से हापुड़ के धौलाना की 21 वर्षीय टीना शर्मा की मौत हो गई जबकि कई महिलाएं घायल हो गई। घायल चार महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में धौलाना निवासी टीना शर्मा (21 वर्षीय) पुत्री मदन शर्मा की मौके पर मौत हो गई। टीना शर्मा चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क हादसे के दौरान बस में चीख पुकार मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को बाहर निकाला और बस को क्रेन की मदद से सीधा कराया। बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
