सर्दी के सितम को देखते हुए स्कूलों व कॉलेजों का समय बदला

0
428









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सर्दी के बढ़ते सितम को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा समस्त स्कूल व कॉलेज के समय में बदलाव किया गया है। डीआईओएस विनीता ने बताया कि अभी तक स्कूल व कॉलेज का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक था। शीत लहर व भीषण सर्दी को देखते हुए मकर संक्रांति पर्व तक समय परिवर्तित करते हुए सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। स्कूल व कॉलेज को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here