फरीदाबाद में हुई डकैती के मामले में हापुड़ निवासी समेत चार पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): फरीदाबाद के करनेरा गांव में तीन जनवरी की रात को हुई डकैती के मामले में फरीदाबाद की एवीटीएस की टीम ने हापुड़ निवासी राहुल समेत चार आरोपियों को दबोचा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम हापुड़ निवासी राहुल, फरीदाबाद के सेक्टर 56 निवासी सोनू, नंगला निवासी बबलू, सेक्टर 62 झुग्गी निवासी आकाश है। पूछताछ में सोनू ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने पहले उसने पीड़ित के घर में पेंट का काम किया था और बबलू के साथ मिलकर वारदात की प्लानिंग की। इस दौरान उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया।
सेक्टर 58 थाने की सिकरोना पुलिस चौकी में शिकायत चार जनवरी को मिली जिसमें करनेरा गांव के नवीन ने बताया कि तीन जनवरी की देर रात लगभग 12:00 छह बदमाश हथियार लेकर उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और धमकी देकर अलमारी से सोने की ज्वेलरी, लगभग ढाई किलो चांदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। उसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
परिवार को बंधक बना डकैती की गंभीर वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया बबलू पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। सोनू पर भी लूट व झपटमारी के चार मुकदमे दर्ज हैं।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069