श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु महाशिवरात्रि पर कड़ी सुरक्षा

0
177
DJLWF´F¼OXÞ ¸FZÔ ¸FWFdVF½FSFdÂF IYFZ »FZIYS ÀF¶F»Fe dÀ±F°F ´FiF¨Fe³F dVF½F ¸FÔdQS ¸FZÔ IYe ªFF SWe °F`¹FFdS¹FFÔ









श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु महाशिवरात्रि पर कड़ी सुरक्षा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा सुविधाओं हेतु जनपद के शिवालयों पर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए है। यह पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन कांवड़िए व श्रद्धालु भगवान भोले का जलाभिषेक करते है।

हापुड़ महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सीओ और एसडीएम ने पुलिस टीम के साथ ग्राम सबली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सबली मंदिर में पुलिस व प्रशाखन के अफसरों ने सीसीटीवी कैमरों, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर जायजा लिया। बता दें कि प्राचीन सबली मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कांवड़िएं महाशिवरात्रि पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र रार्मा ने बताया कि मंदिर परिसर और बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। एसडीएम अंकित वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।

मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here