हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव सौलाना निवासी 40 वर्षीय इरशाद पुत्र मुनफेद व 26 वर्षीय सलाऊद्दीन पुत्र नौशाद समेत तीन कर्मी सिकंदराबाद में टायर गलाने की फैक्ट्री में झुलस गए जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में टायर गलाने की फैक्ट्री में बॉयलर में अचानक आग लगने से ऑपरेटर समेत तीन लोग झुलस गए। कई दिन से बंद पड़े बॉयलर को सफाई के लिए कर्मचारी खोल रहे थे। एक मिनट नहीं खुलने पर तीनों लोग नेट को ग्राइंडर से काटने लगे। ग्राइंडर से निकली चिंगारी से बॉयलर ने आग पकड़ ली। इसके बाद तीनों चपेट में आ गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996



