हापुड़ में शराब बेचने के इच्छुक तीन हजार लोग आगे आए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शराब की दुकानों के माध्यम से शराब बेचने के इच्छुक तीन हजार लोग आगे आए है और उन्होंने लाइसैंस फीस के रुप में 16 करोड़ रुपए जमा करके आनलाइन आवेदन किया है। जनपद में 252 दुकानों के माध्यम से शराब व बीयर बेची जाएगी। नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानों की ई-लाटरी के आवेदन में ही आबकारी विभाग के खजाने में करीब 16 करोड़ रुपये की धनराशि आई है।
जनपद में विभिन्न श्रेणियों में शराब की 252 दुकानों के लिए तीन हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इसमें महिला आवेदकों की संख्या भी अच्छी खासी है। आवेदनों के बाद विभागीय अधिकारियों ने इनकी जांच शुरू कर दी है। वहीं, दुकानों के आवंटन के लिए छह मार्च को श्रीमति ब्रहमादेवी स्कूल के हॉल में जिले के नोडल अधिकारी और डीएम के सामने ई- लाटरी खोली जाएंगी। प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति 2025-26 के लिए बड़ा बदलाव किया है। छह वर्ष बाद शत प्रतिशत दुकानों का आवंटन नए सिरे से ई-लाटरी के ‘माध्यम से किया जा रहा है। इस बार कंपोजिट दुकान खोली जाएगी, जहां बीयर और शराब दोनों की बिक्री होगी। पहले बीयर की दुकानें अलग खोली जाती थी। दुकान के लिए ऑन लाइन आवेदन लिए गए थे। जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि ई लाटरी में शामिल होने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166


