सरकारी राशन की खरीद-फरोख्त में तीन पर मुकदमा

0
558









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत छोटे हाथी में चेकिंग के दौरान सरकारी राशन पकड़ा गया जिसे सपनावत स्थित मोहित गुप्ता को बेचने के लिए लेजाया जा रहा था. पूर्ति विभाग ने सपनावत के मोहित गुप्ता, बुलंदशहर के रहने वाले इरशाद व मोहम्मद सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
दरअसल सोमवार की देर रात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान गुलावठी की ओर से आ रहे एक छोटे हाथी को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका जिसमें 40 कट्टे चावल मिले जिसका वजन लगभग 20 कुंटल था. पुलिस को चकमा देने के लिए सरकारी राशन के ऊपर अनाज की बोरियां लादी हुई थी. मामले की जानकारी मिलने पर पूर्ति विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची जिसके बाद पूर्ति विभाग की निरीक्षक प्रीति सिंह ने बुलंदशहर के रहने वाले ड्राइवर सलीम, इरशाद और सपनावत के रहने वाले मोहित गुप्ता के खिलाफ सरकारी अनाज की खरीद फरोख्त का मुकदमा दर्ज कराया है. छोटे हाथी चालक का कहना है कि वह यह सरकारी राशन कार्ड धारकों से खरीदते थे जिसे सपनावत स्थित मोहित गुप्ता को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था.

ये भी पढ़ेः- VIDEO: नामी किताब विक्रेता कब से बेच रहे थे अनाधिकृत प्रकाशन की किताबें?

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

सन्नी जैन सर्राफ की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here