12 लाख के अवैध गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों से पुलिस ने 12 लाख रुपए कीमत का 40 किलोग्राम अवैध गांजा, तीन मोबाइल फोन, तस्करी में इस्तेमाल ब्रेजा गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मनीष कुमार उर्फ मीनू पुत्र राजपाल सिंह निवासी कालिया गढ़ी थाना मेडिकल कॉलेज जनपद मेरठ, वसीम पुत्र हाजी इस्माइल निवासी राजनगर कस्बा राठौर थाना खेकड़ा जनपद बागपत और अजहरुद्दीन पुत्र जहूर अहमद निवासी बहरामपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए तस्कर शातिर किस्म के अपराधी हैं। मनीष के खिलाफ चार, वसीम के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं।
हापुड़ में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ जनपद हापुड़, मेरठ, बागपत में हत्या का प्रयास, एनडीपीसी एक्ट और आबकारी अधिनियम आदि अपराधों से संबंधित करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आरोपियों को कल्याणपुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 12 लाख रुपए का 40 किलो अवैध गांजा, तीन मोबाइल फोन, तस्करी में इस्तेमाल ब्रेजा गाड़ी को बरामद कर लिया है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500