हापुड़, सीमन (ehapurnews.om) : थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस और गौ तस्करों के मध्य हुई एक सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पशु, एक तमंचा, खोखा कारतूस, 2 चाकू तथा औजार बरामद किए है।
पुलिस ने एक सूचना पर गौ तस्करों को जा घेरा। स्वयं को घिरा पाकर उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायर करते हुए तीन गौ तस्करों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान बदरखा के लईक तथा सरावनी के युसुफ व वली मौहम्मद के रुप मे की है।