50 बच्चों की संख्या से कम वाले तीन स्कूलों का किया गया विलय
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में स्थित तीन स्कूलों का विलय किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋतु तोमर ने मंगलवार को 50 बच्चों से कम संख्या वाले तीन स्कूलों का दूसरे स्कूलों के साथ विलय कर दिया। सिंभावली ब्लॉक के गांव दतियाना के प्राइमरी विद्यालय नंबर 2 का गांव के ही प्राइमरी विद्यालय नंबर 1 में विलय कर दिया गया। गांव पीर नगर के विद्यालय नंबर 2 को राजपुर मंढ़ेया और पीर नगर एक को कंपोजिट विद्यालय पीर नगर में विलय किया गया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
