
युवक को पीटने के मामले में तीन पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव विहार निवासी रामूलाल ने कुछ युवकों पर घर के बाहर बैठे उनके पुत्र पर लोहे के पंच से जानलेवा हमला कर उसे घायल करने का आरोप लगाया है। रामूलाल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 23 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे उनका पुत्र विक्की अपने मकान के बाहर बैठा हुआ था। आरोप है कि मोहल्ले के ही वंश व दो अज्ञात युवकों ने उनके पुत्र के मुंह पर लोहे के पंच से जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पिता की तहरीर पर वंश व दो अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447

























