हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ तहसील के अन्तर्गत मंगलवार की शाम तक कुल तीन लोगों में कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें सरस्वती मेडिकल कॉलेज का एक स्टाफ भारत तथा दूसरा हापुड़ न्यायालय में कार्यरत पेशकार नारायन सिंह व रफीकनगर की एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। (ehapurnews.com)
सरस्वती मेडिकल का स्टाफ सरस्वती मेडिकल में जबकि दो अन्य मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। जिला प्रशासन ने देवलोक कॉलोनी व रफीकनगर क्षेत्र को नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन घोषित कर दिया है और सैनिटाईजेशन व लोगों का चिकित्सीय परीक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। (ehapurnews.com)
90% लोन के साथ प्रोपर्टी खरीदना हुआ आसान. बुकिंग के साथ पाएं रिटर्न गिफ्ट. अभी संपर्क करें: 9911028188:
