
हापुड जिला कांग्रेस कमेटी में हुई तीन नई नियुक्तियां
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):जिला कांग्रेस कमेटी हापुड में मंगलवार को तीन नई नियुक्ति करके जिला कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया गया।कमेटी में डॉक्टर सफदर खान को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष और कुंवर मजहर खान और ग्राम मुरादपुर निजामसर निवासी मोहित शर्मा को जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने तीनों पदाधिकारियो को मनोनयन पत्र देते हुए जिम्मेदारी सौंपी है और विश्वास जताया है कि नेता प्रतिपक्ष आदरणीय राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। साथ ही पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएंगे।
इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष भरतलाल शर्मा, जिला महासचिव गौरव गर्ग आदि मौजूद रहे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

























