
मुबारकपुर में फायरिंग में लिप्त फ्रैक्चर गैंग के सरगना समेत तीन गिरफ्तार
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने फ्रैक्चर गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने गैंग के सरगना पिंटू खारी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मुबारकपुर में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि गैंग के सदस्य इतने शातिर हैं कि वह पलक झपकते ही फायरिंग करने में एक्सपर्ट हैं जिन्होंने कई जगह फायरिंग कर दहशत फैलाई। पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पिस्टल, कार और अन्य सामान बरामद किया है। बाबूगढ़ पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने कहां-कहां पर फायरिंग की है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926

























