
हत्या के अभियोग में एक परिवार के तीन सदस्यो को आजीवन कारावास
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी, सशक्त पैरवी करते हुए हत्या करने के मामले में तीन अभियुक्तों को आजीवन सश्रम कारावास व 1.27-1.27 लाख रु0 (कुल 3.81 लाख रु0) के अर्थदण्ड से दंडित कराया गया।तीनो अभियुक्त एक ही परिवार के है,जिन्होंने गांव गिरधर तुमरैल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012




























