धोखाधड़ी करके बैंक से लाखों रुपए उड़ाने वाले गैंग में शामिल एक बैंक कर्मी सहित तीन सदस्य गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के साइबर पुलिस ने लोगों के साथ धोखाधड़ी करके लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है साइबर पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 18 क्रेडिट व डेबिट कार्ड, तीन मोबाइल फोन, रसीदें तथा नकदी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए ठगों में एक बैंक कर्मी भी शामिल है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने रविवार की अपराह्न पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार किए गए ठग जनसेवा केंद्र के माध्यम से धन राशि की निकासी करने वाले गिरोह के सदस्य है। इस सिलसिले में पुलिस ने हापुड़ के गांव रामपुर के मोहित त्यागी, व हापुड़ के मौहल्ला अमन अग्रवाल, तथा बुलंदशहर के प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान ठगों ने पुलिस को बताया कि वे अपने एक अन्य साथी योगेश गोस्वामी निवासी खुर्जा व एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी अमन अग्रवाल हापुड़ के साथ मिलकर भोले-भाले लोगों के क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी से प्राप्त कर लेते थे। फिर सभी लोग जनसेवा केंद्र के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल लेते है। गिरफ्तार किए गए ठगों ने हापुड़ के एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 14 लाख रुपए निकाल लिए थे। जिसे हमने आपस में बांट लिया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
