चोरी की पांच मोटरसाइकिल समेत तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अनिकेत उर्फ अंकित उर्फ गोलू पुत्र रामकुमार निवासी गांव बड्ढा थाना सिंभावली हापुड़, कुलदीप उर्फ सोनू पुत्र संजय कुमार निवासी बहलोलपुर थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्ध नगर और जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव गावड़ी ब्रजघाट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि सिंभावली पुलिस ने बड्डा नहर पुल के पास से तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने हापुड़, हरिद्वार से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार किया गया जीतू बाइक मैकेनिक भी है जो कि बाइक कटान का काम भी करता था। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500