हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को गढ़ कोतवाल सतेन्द्र प्रकाश सिंह का तबादला कर दिया। वहीं कपूरपुर के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह का गैर जनपद तबादला होने पर पेशकार निरीक्षक कैलाश को कपूरपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं गढ़ कोतवाल सत्येंद्र सिंह को पेशकार बनाया गया है।
बता दें कि वकीलों ने गढ़ कोतवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अभद्र व्यवहार का आरोप लगा था और पुतला भी फूंका था। साथ ही गढ़ कोतवाल के तबादले की मांग भी की थी। वहीं गढ़ कोतवाल के तबादले पर अधिकारियों ने इसे आम तबादला बताया है।