दो ईको कार की भिड़ंत में तीन घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की तड़के हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ से गाजियाबाद जाने वाले रास्ते पर शुक्रवार की तड़के करीब 4:00 पिलखुवा में स्थित फ्लाईओवर के नीचे दो ईको कार आगे पीछे चल रही थी। गाड़ियों की भिड़ंत होने के दौरान चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आपको बता दें कि सड़क हादसे के दौरान 26 वर्षीय आलोक, 25 वर्षीय अरविंद समेत तीन लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच जारी है।
अपनी दुकान, स्कूल, फैक्ट्री, की Website & App बनवाने के लिए या अपना बिज़नेस ऑफलाइन से ऑनलाइन करने के लिए संपर्क करें Mob – 9105245101