चोरी के मामले में दो बाल अपचारी समेत तीन दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव दतियाना के रहने वाले निखिल त्यागी के गोदाम से सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो बाल अपचारी समेत तीन को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान व अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने सद्दाम अली उर्फ सद्दाम हुसैन पुत्र खुर्शीद कुरेशी निवासी गांव राजपुर थाना सिंभावली तथा दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा व चोरी किए गए आठ ऑटो लॉक लोहा, डंपर के गेट वाले 42 डोर हिंच लोहा गुटके, एक मिग वेल्डिंग मशीन व एक पाइप कटर मशीन बरामद की है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
