हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपला फ्लाईओवर पर गुरुवार को दो बाइकों में भिड़ंत हो गई जिससे एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी को गंभीर चोटें नहीं आई। हालांकि बाइकें मामूली रुप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
दो बाइक सवार एक ही दिशा में जा रही थे जहां पीछे से आई एक बाइक ने आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी। इससे आगे चल रही बाइक के चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे दोनों बाइक पर सवार लोग सड़क पर ही गिर गए। राहगीरों ने एंबुलेंस और पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।