हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हर इंसान की चाहत होती है कि उसके सिर के ऊपर छत हो, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक महत्वपूर्ण पहल है कि हर व्यक्ति के पास अपना आवास हो, इसी क्रम में सरकार द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि उसके पास आवास की उपलब्धता हो जाये, यह कहानी जनपद हापुड़ के मुदाफ़्फ़रा व गोहरा आलमगीरपुर के रहने वाले रिंकू, नेहा व फरजाना की है, वह अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में निवास करते थे, तीनों के मकान अत्यन्त जर्जर अवस्था में थे और इन्हें लगातार यह चिन्ता सताती रहती थी कि अगर हमारा यह मकान गिर गया तो हम कहा रहेंगे, तभी उन्हें पीएम आवास योजना (शहरी) के बारे में जानकारी हुई, उन्होंने इस योजना से लाभ उठाने हेतु अपना आवेदन किया और शीघ्र ही उन्हें अपना स्वयं का मकान निर्मित करने हेतु धनराशि की प्राप्ति हुई और इन्होंने अपने लिए मकान निर्मित कर अपनी आवश्यकताओं को पूरा किया, आज यह तीनों परिवार इस योजना से लाभ प्राप्त कर अत्यन्त प्रसन्न है और इसके लिए मानवीय भावनाओं से ओतप्रोत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा जिलाधिकारी अनुज सिंह व परियोजना अधिकारी डूडा योगराज सिंह गौतम को इस योजना का लाभ देने के लिए धन्यवाद दे रहे है।
हापुड़: सोमवार से शुक्रवार रुटीन टेस्ट पर सानवी पैथोलॉजी लैब दे रहे हैं 30% छूट: 7505835891
