हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश सरकार की बिजली से सम्बंधित जन शिकायतों के निस्तारण के लिए आईसीटी पहल, सम्भव के अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल जनपद हापुड़ में अफसरों ने शिकायतें सुनी। पंद्रह उपभोक्ता अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे जिनमें से 12 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
बिजली विभाग के सूत्रों के अनुसार विद्युत वितरण मंडल हापुड़, विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़, विद्युत वितरण खंड दिवतीय हापुड़ में क्रमश दो, दो तथा तीन शिकायतें प्राप्त हुई जिन सभी का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। विदयुत वितरण खंड गढ़मुक्तेश्वर में प्राप्त आठ में 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। विद्युत वितरण खंड गढ़मुक्तेश्वर में शेष रह गई तीन शिकायतों में एक उपभोक्ता की दो खम्भों की लाइन बनने सम्बंधित शिकायत प्राप्त हुई थी। मंगलवार को लाइन का कार्य शुरु करने का दावा किया गया है। दो उपभोक्ताओं की मीटर सम्बंधी शिकायत है जिसका निस्तारण शीघ्र पर दिया जाएगा।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
