VIDEO: बिजली विभाग ने पकड़ी सजे हुए घर में विद्युत चोरी, जबरदस्त कार्रवाई

0
772
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की गढ़ तहसील क्षेत्र में बिजली विभाग के एक्सएन के पी पुरी के नेतृत्व में बिजली चोरों पर बिजली विभाग लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह बिजली विभाग की टीम ने बिजली की लाइटों से सजे एक मकान पर छापा मारा जहां बिजली चोरी कर ऐसी चलाया जा रहा था. विद्युत विभाग की टीम ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है और मौके की लाइव वीडियो बनाकर कैमरे में कैद कर ली.
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जगह-जगह हो रही लाइन लॉस की शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जिसके आधार पर बिजली विभाग की टीम ने गढ़ टाउन में यह छापा मारा.
सुबह लगभग 4:00 बजे बिजली विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही शुरू की और दोपहर 12:00 बजे तक लगभग 12 बिजली चोरों पर शिकंजा कसा और दो बकायेदारों के कनेक्शन काटे. इस कार्रवाई के दौरान दो ऐसे घर मिले जहां पर कटिया डालकर ऐसी चलाए जा रहे थे. एक अप्रैल से लेकर 31 मई तक बिजली विभाग ने 650 बिजली चोरों पर शिकंजा कसते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. एक्सएन के पी पुरी का कहना है कि बिजली चोरों को एक घंटे का समय दिया जा रहा है. यदि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उन पर जबरदस्त कार्रवाई की जाएगी.

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here