हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मंगलवार की शाम को दो और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से मंगलवार को मिलने वाले मरीजों की संख्या शाम तक तीन हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को गांव मुदाफरा से एक तथा भगवतीगंज हापुड़ से कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। इससे पूर्व आज दोपहर तक रामगंज से एक कोरोना मरीज मिल चुका है। आज मिले कोरोना मरीजों की संख्या एक से बढ़कर तीन हो चुकी है। (ehapurnews.com)
Modular kitchen baskets पर पाएं 50% की छूट और वो भी Lifetime Guarantee और 100% Replacement के साथ। सुमन्जय ट्रेडर्स (SJT) होलसेल व रिटेल के विक्रेता। सम्पर्क करें- उदित गर्ग:- 9917251884, 9897704643

R.O. Repairing के लिए सम्पर्क करें:
