हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तीन पॉश इलाकों में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की शुक्रवार को कोरोना (Corona) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने से लोगों में हड़कंप सा मच गया है। सूत्रों के अनुसार हापुड़ गढ़ रोड पर स्थित दादाबाड़ी से एक, हापुड़ के मौहल्ला ब्रहम्नान से एक तथा भगवती गंज मंडी से एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में भय व्याप्त है। (ehapurnews.com)
जिला प्रशासन ने कोरोना से प्रभावित इलाकों को तुरंत सील कर लोगों के आवागमन व व्यापारिक गतिविधियों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया है। साथ ही डोर टू डोर सैम्पल लेने के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं।
UPDATE: हापुड़: रामगंज में मिला कोरोना मरीज, आज की संख्या हुई चार : https://ehapurnews.com/four-corona-patients-found-on-17-july/
ये भी देखें: हापुड़ में ज्वैलर्स की दुकान चट कर गई दीमकें,लाखों का नुकसान:

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:
























