मुठभेड़ में एक घायल समेत तीन मवेशी चोर पकड़े, चार फरार

0
35









हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस की शनिवार की तड़के मवेशी चोरों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। एनकाउंटर के दौरान एक मवेशी चोर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जबकि घायल समेत पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर चार मौके से भागने में कामयाब रहे जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कॉम्बिग की और तलाशी अभियान चलाया। देहात पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे।
देहात थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शनिवार की तड़के करीब 3:30 बजे वह अपनी टीम के साथ सर्विस रोड पर मंसूरपुर कट पर चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने एक छोटा हाथी ततारपुर की ओर से आता देखा। जब उन्होंने छोटे हाथी को रोकने का इशारा किया तो वह नहीं रुका और चालक ने वाहन को दौड़ा दिया। इसके बाद पुलिसबल को शक हुआ और उसने छोटा हाथी का पीछा किया तो गोंदी कट पर पुलिस ने छोटे हाथी को घेर लिया। खुद को घिरता देख वाहन सवार वाहन छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगे। तभी एक आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुंहतोड़ जवाब दिया।
फायरिंग में मोहसिन पुत्र गफ्फार निवासी रतुपूरा थाना सिंभावली जनपद हापुड़ हाल निवासी मोती कॉलोनी हापुड़ के दाहिने पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सीएचसी हापुड़ में भर्ती कराया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान घायल मोहसिन के साथ जुबेर पुत्र ताहिर निवासी हापुड़ चुंगी हापुड़ तथा अमन पुत्र शरीफ निवासी पुरानी चुंगी रामपुर रोड हापुड़ को पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर चमन पुत्र शरीफ निवासी पुरानी चुंगी रामपुर रोड हापुड़, नईम पुत्र मोबीन निवासी आवास विकास कॉलोनी बुलंदशहर रोड हापुड़, केफ पुत्र गफ्फर तथा शाहवेज पुत्र इदरीश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कॉम्बिग की। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा, एक खोखा कारतूस, एक छोटा हाथी और चोरी की गई दो भैंस बरामद की है। सीओ हापुड़ ने बताया कि आरोपी भैंस चोरी कर उसका कटान कर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here