हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान 49 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम हरीश पुत्र राजेंद्र निवासी इंद्रलोक कॉलोनी हापुड़, पिंटू कुमार पुत्र ओमप्रकाश केयर ऑफ सोमवीर सिंह निवासी शिवनगर हापुड़ तथा संदीप पुत्र शेर सिंह निवासी मालियों के मंदिर के पास भीम नगर हापुड़ को गिरफ्तार किया है।
हापुड़ देहात पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच उसने हरजसपुरा वाली गली के सामने से हरीश, श्यामपुर जरौठी रोड से पिंटू और ततारपुर बैरियर के पास से संदीप को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने 49 पव्वे अवैध देसी शराब के बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेज दिया है।