पशुओं को जहर देकर मारने वाले तीन दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद में पशुओं को जहर देकर मारने वाले तीन लोगों को थाना कपूरपुर पुलिस ने दबोच लिया।पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 20 ग्राम सल्फास 200ग्राम आटा,दो चाकू व तमंचा कारतूस बरामद किया है।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने पशुओं को जहर देकर मारने का प्रयास करने की घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से सल्फास की गोलियों का पाउडर, आटा व अवैध तमंचा,कारतूस व चाकू बरामद किया है।आरोपी थाना कपूरपुर के नगला गज्जू का प्रदीप,थाना हापुड देहात का ग्राम मुरादपुर का नेत्रपाल व सनी उर्फ मोहित है।पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है।
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700