मुनाफा कमाने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपए ठगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवतियान निवासी मोहम्मद आसिफ अली से साइबर ठगों ने ऑनलाइन टास्क देकर करीब साढ़े तीन लाख रुपए ठग लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहम्मद आसिफ अली ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से लिंक आया था। लिंक खोलने पर एप्प उसके मोबाइल में डाउनलोड हो गया। उसके बाद आरोपियों ने एप्प के जरिए ऑनलाइन टास्क पूरा कर घर बैठे मोटी रकम कमाने का झांसा दिया। ठगों ने एप्प के जरिए रुपए निवेश कराने की बात कही। झांसे में लेकर साढ़े तीन लाख रुपए निवेश करा लिए लेकिन रकम वापस नहीं मिले और ना ही मुनाफा। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205

