हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेताओं की गाड़ियों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ट्वीट से इन दिनों पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. ट्विटर पर लेडी डॉन नाम के अकाउंट से हापुड़ पुलिस को टैग कर धमकियां दी जा रही हैं जिसको देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है और सर्विलेंस टीम छानबीन में लग गई है.
ट्वीट में लिखा है कि भाजपा नेताओं की गाड़ियों पर आरडीएक्स से हमला होगा. इसके साथ ही और भी बहुत कुछ ट्वीट में लिखा है. जब पुलिस ने कार्रवाई की बात की तो उसके बाद एक और ट्वीट आया जिसमें मानव बम बना कर सीएम को मारने की बात कही जा रही है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. सर्विलेंस टीम मामले की जांच कर रही है. साथ ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

चरक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में दाखिला शुरु, कॉल करें: 9560205965



























