नामी उर्वरक कंपनियों के हजारों डुप्लीकेट कट्टे बरामद, एक हिरासत में

0
71








नामी उर्वरक कंपनियों के हजारों डुप्लीकेट कट्टे बरामद, एक हिरासत में

हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिला प्रशासन, पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार की शाम हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव दोयमी और हापुड़ नगर क्षेत्र के अहाता उग्रसेन में छापामार कार्रवाई की जहां नामी कंपनियों के यूरिया, पेस्टिसाइड्स, बीज आदि के डुप्लीकेट खाली कट्टे बरामद हुए। किसानों को सब्सिडी पर मिलने वाले यूरिया के खाली कट्टे भी बरामद हुए हैं। हजारों की संख्या में डुप्लीकेट खाली कट्टे बरामद हुए जिन्हें यहां से अन्य स्थानों पर सप्लाई किया जाता था। देहात प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ गांव दोयमी से हनी नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया जिससे पूछताछ की जा रही है। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि टीम ने जनपद हापुड़ के दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। देहात क्षेत्र में पुलिस ने गांव दोयमी के उपासना बिहार में एक दो मंजिला मकान पर छापा मारा। इसी के साथ हापुड़ नगर क्षेत्र के अहाता उग्रसेन में भी एक ठिकाने पर छापा मारा। टीम ने हनी नाम के एक आरोपी को हिरासत में लिया है। जांच के दौरान नामी कंपनियों के 10,000 से अधिक यूरिया, बीज, पेस्टिसाइड्स आदि के डुप्लीकेट खाली कट्टे बरामद किए हैं जिन्हें टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।

एसडीएम ईला प्रकाश ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई के बाद दो मंजिला मकान को सीज कर दिया है। इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जल्द से जल्द प्रयास किया जा रहे हैं जिससे पूरे पैकेट का पर्दाफाश किया जा सके। बताते है कि जिस दो मंजिले मकान में यह धंधा हो रहा था उसका मानचित्र भी एचपीडीए स्वीकृत नहीं है।

हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय के निर्देश पर टीम ने छापामार कार्रवाई की तो टीम दंग रह गई। उपासना बिहार में छापामार कार्रवाई के दौरान सरकार से सब्सिडी पर मिलने वाले यूरिया के हजारों खाली फर्जी बैग का भंडार मिला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन बैगों को प्रदेश के अन्य जनपदों में भेजता है। संभावना है कि फर्जी तरीके से इन खाली बैगों में उर्वरक भरकर किसानों को आपूर्ति की जाती है। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। यह एक गिरोह के रूप में देखा जा रहा है जो कि राजस्व तथा किसानों को चूना लगाने का काम कर रहा है। इस पूरे प्रकरण में एक बड़े गिरोह का हाथ होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जिस पर जांच की जा रही है।

ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here