अवध असम, काशी विश्वनाथ व राज्यरानी एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले पढ़े यह खबर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अवध असम एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ तथा राज्य रानी एक्सप्रेस से यात्रा करने वाली रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। अवध असम एक्सप्रेस को बदले रूट से चलाया जाएगा जबकि काशी विश्वनाथ देरी से चलेगी। वहीं राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन भी रेलवे ने बहस कर दिया है।
लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस का संचालन बुधवार को गाजियाबाद से टपरी-मुरादाबाद के रास्ते किया गया। ऐसे में पिलखुवा और हापुड़ के रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 13 अप्रैल को भी ट्रेन का संचालन इसी मार्ग से किया जाएगा। वहीं डिब्रूगढ़ से चलकर लालगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 15 अप्रैल को इसी मार्ग से होगा। दरअसल मुरादाबाद रेल मंडल के हकीमपुर कैलासा स्टेशन के मध्य रेलवे फाटक संख्या 12 सी पर रेलवे अंडरपास निर्माण के चलते 10 अप्रैल और अमरोहा काफुरपुर स्टेशन के मध्य फाटक संख्या 32 सी पर अंदरपास निर्माण के चलते 14 व 17 अप्रैल को पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते नो ट्रेनों का संचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा। अवध असम एक्सप्रेस के साथ-साथ सहरसा से चलकर आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस का संचालन 16 अप्रैल को 3 घंटे देरी से किया जाएगा। इसके अलावा नई दिल्ली से चलकर बनारस को जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 10 अप्रैल को तीन घंटे विलंब से चलेगी और 14 अप्रैल को इस ट्रेन का संचालन 2 घंटे 30 मिनट की देरी से होगा।
टनकपुर से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को 17 अप्रैल को एक घंटा नियंत्रित कर चलाया जाएगा। पिछले 20 दिनों से निरस्त चल रही राज्य रानी एक्सप्रेस का संचालन बुधवार से बहाल हो गया। मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली राज्य रानी एक्सप्रेस 20 मार्च से निरस्त चल रही थी। रेलवे लाइन में मरम्मत कार्य गुरुवार से मेरठ से चलकर लखनऊ जाने वाली राज्य रानी एक्सप्रेस पटरी पर लौटेगी।
दिल्ली-एनसीआर का Authority Approved एवं RERA REGISTERED सबसे सस्ता घर Swimming pool, Club House एवं समस्त सुविधाओं के साथ मात्र 39 लाख से शुरू.
कॉल करें 95-2080-7055

