सरावा के गेहूं क्रय केंद्र पर पहले दिन 25 से कुंतल गेहूं की हुई खरीद
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): किसानों से गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए क्रय केंद्र खोले गए हैं। बुधवार को जनपद हापुड़ के गांव सरावा में भारतीय खाद्य निगम हापुड़ के द्वारा क्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया। । गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं लाने वाले पहले किसान का क्रय केंद्र के कर्मचारियों ने फूल माला से स्वागत किया। पहले दिन सरावा क्रय केंद्र पर 25 कुंतल गेहूं खरीदा गया। केंद्र की प्रभारी पारुल ने बताया कि किसानों के खेतों में गेहूं की कटाई शुरू हो गई है आने वाले दिनों में क्रय केंद्र पर अधिक मात्रा में किसान गेहूं लेकर पहुंचेंगे उन्होंने बताया कि किसानों से गेहूं खरीद के बाद खरीद धनराशि डीबीटीएल के माध्यम से किसानों के खातों में भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों से गेहूं खरीद में पूरी पारदर्शिता बढ़ती गई है किसान अपना पंजीकरण कराने के बाद क्रय केंद्र पर गेहूं लेकर पहुंच सकते हैं । ताकि उन्हें गेहूं विक्रय का सही मूल्य मिल सके। हालांकि गेहूं के मूल्य गिरने से मंडी में गेहूं के दाम काफी कम है जबकि क्रय केंद्र के दाम मंडी के दामों से ऊपर हैं जिससे किसान गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने की संभावना हैं। गांव में गेहूं क्रय केंद्र खुल जाने के बाद किसानों ने भी हर्ष जताया हैं।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377

